Thursday 17 July 2014

ANMOL VACHAN


पिताजी कहते है कि बेटा एक बात मान लो कि जहां मालिक है वहाँ कोई बुरा काम नहीं करना।
आप अगर ङेरे सच्चे सौदे के मुरीद हो तो आपने इस बात को ध्यान में रखना है हर वक्त।
कहीं अगर आप वचनों पर गलती कर रहे हो तो यह समझना कि मालिक आपको देख रहा है।
तीन वचन जो हमें नाम शब्द लेने से पहले किए थे उनको हमेशा याद रखना।
आज कल बहुत युवा लोग सोशीयल नैटवर्किंग साईट का इस्तेमाल करते है और देखा जाता है कि बहुत लोग अपनी वासना पूरी करते है।गंदी -गंदी बातें करते है।
और भी दुख तब होता है जब पता चलता है कि अपने कुछ भाई-बहन भी ऐसे कामों में हिस्सेदार है।
अरे कुछ नही मिलेगा वचनों की काट करके,दुख बडा पाओगे आगे अपने ईन बुरे कर्मों का भुगतान करके।
ना करो गलत काम,छोङ़ दो गर्जी प्यार लगाना।
दुनिया का प्यार गर्जी(स्वार्थी) है,सिर्फ मालिक का प्याल बेगर्ज है।
सतगुर का पल्ला पकङ़ कर देखो,किसी दिन वो सच्चा सतगुर भवसागर से पार लगा देगा।
बात को पङ़ कर या सुन कर ना छोङो,अमल किया करो
धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा

No comments:

Post a Comment